जौनपुर. स्थानीय दिलशादपुर (रामचंद्रपुरा) गांव के समाजसेवी भभूती मिश्र (उम्र लगभग 95 वर्ष) का सोमवार रात ब्रेन हेमरेज के कारण निधन हो गया। उनके निधन से परिवार और गांव में शोक की लहर छा गई है।
भभूती मिश्र के भतीजे राजू मिश्र ने बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थे। डॉक्टरों ने जांच के बाद ब्रेन हेमरेज को उनकी मृत्यु का कारण बताया। उनका अंतिम संस्कार वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर किया गया।
भभूती मिश्र के निधन पर पूर्व प्रधान कमलाकर मिश्र, बाबा मिश्र, संजय मिश्र, तीरथ मिश्र, लोकेश मिश्र, पं. मुकेश मिश्र, हरिप्रसाद तिवारी और दीपक दूबे सहित गांव के अन्य लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया।
गांव के लोगों ने उन्हें एक सम्मानित समाजसेवी और आदर्श व्यक्तित्व के रूप में याद किया। उनकी समाजसेवा और लोगों की भलाई के लिए किए गए कार्यों को हमेशा सराहा जाएगा।