जौनपुर: अपराध नियंत्रण और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत, बरसठी पुलिस ने एक शातिर को अवैध तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव के नेतृत्व में, उपनिरीक्षक (उ0नि0) जितेन्द्र बहादुर सिंह और उनकी टीम को मुखबिर से सूचना मिली। सूचना के आधार पर, पुलिस टीम ने मंगलवार को गोपालपुर-रनापुर चौराहे के पास से संदीप पाण्डेय उर्फ शनि पुत्र सुरेश चन्द पाण्डेय, निवासी ग्राम चिताव, थाना पवारा, उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है की गिरफ्तारी के समय उसके के कब्जे से एक अवैध तमंचा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ।
इस संबंध में संबद्ध धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।