काजी शाहपुर में सरकारी राशन की दुकान के संचालन के लिए हुए चुनाव
जौनपुर।खुटहन ब्लॉक के काजी शाहपुर गांव में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के संचालन के लिए पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में एक खुली बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में ग्रामीणों के भारी समर्थन के साथ अंगद कुमार को कोटेदार चुना गया।
एडीओ पंचायत राम अवध राम की उपस्थिति में गांव के प्राथमिक विद्यालय में यह खुली बैठक आयोजित की गई थी। कोटेदार पद के लिए तीन उम्मीदवारों ने दावेदारी पेश की थी। सभी उम्मीदवार अपने-अपने समर्थकों के साथ अलग-अलग समूहों में बैठे थे। मतगणना में, अंगद कुमार को 288 वोट, श्रीमती प्रीतम को 192 वोट और अनिल को केवल 13 वोट मिले। एडीओ पंचायत ने अंगद कुमार को 96 वोटों के अंतर से विजयी घोषित किया।
इस अवसर पर अमर बहादुर यादव, नेहा गौतम, कृष्ण कुमार यादव, रवि यादव, दीपक यादव, विनय चौरसिया, दीपक पाल, संदीप यादव सहित पुलिस टीम भी मौजूद रही।