Fastblitz 24

खुली बैठक में अंगद कुमार बने कोटेदार

 

 

काजी शाहपुर में सरकारी राशन की दुकान के संचालन के लिए हुए चुनाव

 

 

        जौनपुरखुटहन ब्लॉक के काजी शाहपुर गांव में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के संचालन के लिए पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में एक खुली बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में ग्रामीणों के भारी समर्थन के साथ अंगद कुमार को कोटेदार चुना गया।

 

एडीओ पंचायत राम अवध राम की उपस्थिति में गांव के प्राथमिक विद्यालय में यह खुली बैठक आयोजित की गई थी। कोटेदार पद के लिए तीन उम्मीदवारों ने दावेदारी पेश की थी। सभी उम्मीदवार अपने-अपने समर्थकों के साथ अलग-अलग समूहों में बैठे थे। मतगणना में, अंगद कुमार को 288 वोट, श्रीमती प्रीतम को 192 वोट और अनिल को केवल 13 वोट मिले। एडीओ पंचायत ने अंगद कुमार को 96 वोटों के अंतर से विजयी घोषित किया।

 

इस अवसर पर अमर बहादुर यादव, नेहा गौतम, कृष्ण कुमार यादव, रवि यादव, दीपक यादव, विनय चौरसिया, दीपक पाल, संदीप यादव सहित पुलिस टीम भी मौजूद रही।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love