Fastblitz 24

तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से घायल वृद्ध की मौत

 

 

       दो सप्ताह पहले हुई थी सड़क दुर्घटना

 

 पुलिस ने किया मामला दर्ज 

 

 

, जौनपुरखुटहन थाना क्षेत्र के एक गांव में दो सप्ताह पूर्व तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हुए एक वृद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गई।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 24 नवंबर को खुटहन थाना क्षेत्र में जौनपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अपाची बाइक (नंबर UP62CZ1805) ने स्थानीय निवासी 65 वर्षीय कमलेश विश्वकर्मा पुत्र रामअवध को बुरी तरह से घायल कर दिया था। घटना के बाद परिजन उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटहन ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जौनपुर रेफर कर दिया। जौनपुर में भी स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें BHU (बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय) रेफर कर दिया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान ही उनकी मृत्यु हो गई।

 

मृतक के परिजन शव को लेकर थाने पहुंचे, जहाँ पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love