Fastblitz 24

गंभीर बीमारी और बदहाली से जूझ रहे फोटो जर्नलिस्ट अनूप गौड़, मदद की गुहार

 

 

 

आर्थिक तंगी में पारिवार

 

जौनपुर: जौनपुर के फोटो जर्नलिस्ट अनूप गौड़ गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं और उन्हें मदद की सख्त जरूरत है। अनूप गौड़, जो प्रतिदिन नेताओं, समाजसेवी संगठनों और अन्य लोगों की तस्वीरें खींचकर उन्हें पहचान दिलाने में मदद करते हैं, आज खुद मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं।

 

अक्सर पत्रकारों का काम दूसरों की समस्याओं को उजागर करना होता है, लेकिन जब खुद उन पर मुसीबत आती है, तो कई बार समाज का अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पाता। ऐसा ही कुछ अनूप गौड़ के साथ हो रहा है। वे एक गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं और उनका परिवार आर्थिक तंगी का सामना कर रहा है।

 

अनूप गौड़ के परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई है। इलाज में घर का सारा पैसा खर्च हो चुका है और अब परिवार को दो जून की रोटी के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है। उनके दो छोटे बच्चे हैं, जिनकी उम्र क्रमशः 4 और 5 वर्ष है। उनकी पत्नी अपने पति के स्वास्थ्य को लेकर बेहद चिंतित हैं और आर्थिक तंगी के कारण आगे के इलाज को लेकर परेशान हैं। वे कई महीनों से अस्पतालों के चक्कर काट रही हैं और अब उनके पास आगे के इलाज के लिए पैसे नहीं बचे हैं।

 

अनूप गौड़ का परिवार शहर के कलेक्ट्री चौराहा, जज कॉलोनी के सामने वाली गली में रहता है। उनकी पत्नी ने जनपदवासियों से मदद की गुहार लगाई है।

 

 

नया सबेरा डॉट कॉम और अन्य पत्रकार साथियों ने भी जनपदवासियों से अनूप गौड़ और उनके परिवार की मदद करने की अपील की है। अनूप की जान बचाने के लिए उनके परिवार को आर्थिक सहायता की आवश्यकता है।

 

मदद कैसे करें:

 

आप बारकोड को स्कैन करके रश्मी रवि राजन श्रीवास्तव के खाते में अपनी यथासंभव सहायता राशि भेज सकते हैं। पत्रकार साथियों ने लोगों से इस परिवार की जिंदगी बचाने की गुहार लगाई है।

 

संक्षेप में:

 

फोटो जर्नलिस्ट अनूप गौड़ गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं और उनके परिवार को आर्थिक मदद की सख्त जरूरत है। जनपदवासियों से उनके परिवार की सहायता करने की अपील की गई है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love