तहसील स्तरीय पीटी प्रतियोगिता में विजेता छात्रों को मिली प्रोत्साहन राशि
जौनपुर। मीरगंज क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भिदूना में तहसील स्तरीय पीटी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों और छात्राओं को सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रकाश चंद्र त्रिपाठी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल द्वारा दी गई प्रोत्साहन राशि प्रदान कर छात्रों का सम्मान किया।
विद्यालय परिवार ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के प्रति आभार प्रकट किया, जिन्होंने विजेता छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए सहायता राशि प्रदान की। उन्होंने इस उपलब्धि को सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसे 77,000 लोगों ने पसंद किया।
प्रतियोगिता में भिदूना का बेहतर प्रदर्शन:
फौजदार इंटर कॉलेज मछलीशहर में आयोजित तहसील स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता में भिदूना के छात्रों ने पीटी में शानदार प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया था। इसी के तहत बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप सहायता राशि प्रदान की गई।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक प्रकाश चंद्र त्रिपाठी, उदल राम, राजकुमार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षामित्र रुचि सिंह, संगीता यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
इस सम्मान समारोह ने न केवल छात्रों को प्रेरित किया बल्कि विद्यालय और क्षेत्र के अन्य छात्रों को भी आगे बढ़ने का संदेश दिया।