स्मृति में भजन-कीर्तन और गोष्ठी का आयोजन
जौनपुर, 25 दिसंबर।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में माधव संघ आश्रम, रामराय पट्टी शिवापार में गुरुपुत्रों के बलिदान दिवस के अवसर पर भजन-कीर्तन और गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरदार नरेंद्र सिंह चौधरी, दीपक चितकारिया (संरक्षक, गुरुसिंह सभा), विभाग प्रचारक अजीत और डॉ. सुभाष सिंह द्वारा बलिदानी गुरुपुत्रों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके किया गया।
भजन-कीर्तन की मनमोहक प्रस्तुति ज्ञानी जियोपाल ने दी, जबकि तबला वादन का प्रदर्शन अमरदीप सिंह ने किया।
गोष्टी को संबोधित करते हुए
दीपक चितकारिया ने कहा कि इतिहास में धर्म और देश की रक्षा के लिए गुरु गोविंद सिंह जी के पूरे परिवार के बलिदान जैसा कोई दूसरा उदाहरण नहीं मिलता।
विभाग प्रचारक अजीत ने कहा, “गुरु गोविंद सिंह जी के पुत्रों ने कम उम्र में देश, धर्म और समाज की रक्षा के लिए अद्वितीय मिसाल पेश की। यह संस्कार उन्हें उनकी माता गुजरी जी से मिले। यह दिन हमें प्रेरणा देता है कि उनके आदर्शों का अनुकरण करें और अपने परिवार को संस्कारित बनाएं।”
डॉ. सुभाष सिंह ने कहा, “आज हमारी धर्म और संस्कृति जो बची है, वह इन बलिदानी वीरों के कारण ही है। उन्होंने अपने जीवन को निस्वार्थ भाव से देश के लिए अर्पित कर दिया।”
कार्यक्रम में स्थानीय समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे और बलिदानी वीरों के अदम्य साहस को नमन किया।