जौनपुर:खुटहन थाना क्षेत्र के उचैना गांव में एक घटना में, एक दीवानी अधिवक्ता की जबरन नशीला पदार्थ पिलाकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
उचैना गांव के निवासी मनोज कुमार सिंह, जो दीवानी न्यायालय में अधिवक्ता थे, को कुछ लोगों ने जबरदस्ती नशीला पदार्थ पिला दिया था। अधिवक्ता की हालत बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिए वाराणसी ले जाया गया, जहाँ आज उनकी मृत्यु हो गई। उनके निधन की खबर जैसे ही उनके घर पहुँची, परिवार में कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में लोग उनके घर पहुँचकर परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं।
इस संबंध में खुटहन के थाना अध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया कि मृतक अधिवक्ता के भाई द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों के घरों पर छापेमारी कर रही है।
* **घटना:** खुटहन थाना क्षेत्र के उचैना गांव की।
* **मृतक:** मनोज कुमार सिंह, दीवानी अधिवक्ता।
* **हत्या का तरीका:** जबरन नशीला पदार्थ पिलाकर।
* **परिणाम:** वाराणसी में इलाज के दौरान मृत्यु।
*
मृत अधिवक्ता का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है इसमें वह अपने साथ की गई ज्यादाती के बारे में बता रहे हैं