जौनपुर। सुरेरी क्षेत्र के पाल्हनपुर ग्राम पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय में बीती रात चोरों ने धावा बोलकर हजारों रुपये का सामान चुरा लिया। चोरों ने विद्यालय परिसर में स्थित एक कमरे का ताला काटकर अंदर रखे मिड डे मील के बर्तन, बच्चों के खाने की थालियाँ और फाइबर की कुर्सियाँ चुरा लीं।
घटना का पता गुरुवार सुबह तब चला जब विद्यालय के अध्यापक विद्यालय पहुंचे। कमरे का ताला टूटा देखकर वे हैरान रह गए। अंदर देखने पर पता चला कि मिड डे मील के बर्तन, थालियाँ और कुर्सियाँ गायब हैं। प्रधानाध्यापक राजेंद्र प्रसाद यादव के अनुसार, चोर लगभग आठ हजार रुपये का सामान चुरा ले गए।
घटना की सूचना तत्काल 112 नंबर पर पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक जांच पड़ताल की। पुलिस ने थाने में प्रार्थना पत्र देने की बात कही है। इस संबंध में थानाध्यक्ष सुरेरी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि शिकायत मिली है और मामले की जांच की जा रही है।
* (**प्राथमिक विद्यालय को निशाना बनाना:** चोरों द्वारा विद्यालय को निशाना बनाना चिंता का विषय है, क्योंकि इससे बच्चों की शिक्षा और मध्यान भोजन व्यवस्था प्रभावित होती है।)
*
* पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है, जिससे अपराधियों को पकड़ने और चोरी हुए सामान को बरामद करने की उम्मीद है।