निशुल्क मैडिकल कैंप लगाकर याद किए गए अटल बिहारी
जौनपुर।मछलीशहर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा दाउदपुर के कंपोजिट विद्यालय के मैदान में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर कमला हॉस्पिटल रिसर्च एंड ट्रामा सेंटर द्वारा एक निःशुल्क महा मेगा कैंप का आयोजन किया गया।
इस महा मेगा कैंप में कमला हॉस्पिटल के सीएमडी डॉ. मोहम्मद अरशद, कमला हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. आर.बी. चौहान, ग्लोबल हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. राजेश कुमार गौतम और कमला हॉस्पिटल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश कुमार सिंह ने कैंप में आए हुए रोगियों का इलाज किया और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।
![](https://www.fastblitz24.com/wp-content/uploads/2023/09/IMG-20230921-WA0010.jpg)
इस मेगा कैंप में डॉ. रंजीत यादव, मैनेजर संजय कुमार सिंह, अजय मौर्य, राजकुमार गौतम, अभिषेक गौतम, अमर सिंह चौहान और प्रियंका यादव भी उपस्थित थे। कमला हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. आर.बी. चौहान ने कहा कि इस तरह के कैंप के आयोजन से गरीबों को काफी राहत मिलती है। इस महा मेगा कैंप में लगभग दो सौ रोगियों का इलाज किया गया।
* (**विशेषज्ञों की उपस्थिति:** डॉ. मोहम्मद अरशद, डॉ. आर.बी. चौहान, डॉ. राजेश कुमार गौतम, डॉ. राकेश कुमार सिंह।
* **
ऐसे निशुल्क कैंप स्वास्थ्य सेवाओं को आम जनता तक पहुँचाने के एक महत्वपूर्ण प्रयास को दर्शाती है। विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के निःशुल्क कैंप लोगों के लिए बहुत उपयोगी साबित होते हैं, जहाँ चिकित्सा सुविधाओं की पहुँच सीमित होती है। इस आयोजन ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
यह भी ध्यान देने योग्य है कि खबर में उल्लिखित “कमला हॉस्पिटल रिसर्च एंड ट्रामा सेंटर” के अलावा, “ग्लोबल हॉस्पिटल” के डायरेक्टर भी इस कैंप में उपस्थित थे। इससे पता चलता है कि यह एक संयुक्त प्रयास था जो सामुदायिक स्वास्थ्य के प्रति समर्पण को दर्शाता है।
![fastblitz24](https://secure.gravatar.com/avatar/67838e5fe1f7b6ee91b570f172cd906b?s=96&r=g&d=https://www.fastblitz24.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: fastblitz24
![Voice Reader](https://www.fastblitz24.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://www.fastblitz24.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://www.fastblitz24.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://www.fastblitz24.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)