जौनपुर। अपराध नियंत्रण और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत, जलालपुर पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
शनिवार को प्रभारी निरीक्षक जलालपुर घनानन्द त्रिपाठी के नेतृत्व में वरिष्ठ उप निरीक्षक रामनेवास और उनकी टीम (हे.का. अखिलेश सिंह) ने मुखबिर की सूचना पर त्रिलोचन बाजार नहर पुलिया के पास से सुनील यादव पुत्र विक्रम यादव, निवासी जगापुर, थाना जलालपुर, जौनपुर (उम्र करीब 23 वर्ष) को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी पर पाक्सो एक्ट थाना जलालपुर, में मामला पंजीकृत है। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को पुलिस हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
**