सतर्कता और बचाव से ही
से ही मधुमेह से निपटा जा सकता है
जौनपुर। मछलीशहर के मीरपुर चौराहे पर स्थित कमला हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में आज एक महामेगा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मधुमेह (डायबिटीज) रोग की निःशुल्क जांच की गई।
कमला हॉस्पिटल के सीएमडी (CMD) डॉ. मोहम्मद अरशद और कमला हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. आर.बी. चौहान ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया।
शिविर में लगभग दो सौ रोगियों की जांच की गई। इस मधुमेह जांच शिविर में डॉ. रंजीत यादव, संजय कुमार सिंह, विपिन सिंह, अजय मौर्य, राकेश कुमार यादव, सनोज श्रीवास्तव, अतुल सरोज, गणेश गौड़, अभिषेक गौतम, विवेक चौहान, नीरज प्रजापति, पंकज वर्मा, शिवम विश्वकर्मा, अफसर अली और कमला हॉस्पिटल के समस्त स्टाफ उपस्थित थे। इस शिविर का लाभ उठाने के लिए कमला हॉस्पिटल में मधुमेह रोगियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
कमला हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. आर.बी. चौहान ने कहा कि मधुमेह रोग दूषित भोजन के कारण भारत में तेज़ी से फैल रहा है, जो हमारे देश के लिए शुभ संकेत नहीं है।