Fastblitz 24

पूर्वांचल विश्वविद्यालय की वैश्विक पहचान बढ़ाने की पहल

 

प्रो. देवराज बने “डायरेक्टर रैंकिंग्स”, डॉ. काजल डे समन्वयक नामित

जौनपुर:वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय अब अपनी वैश्विक पहचान को और सुदृढ़ करने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है। इस उद्देश्य से कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने प्रो. देवराज सिंह को “डायरेक्टर रैंकिंग्स” के पद पर नियुक्त किया है। प्रो. सिंह भौतिकी विभाग के प्रोफेसर हैं और वर्तमान में दत्तोपंत ठेंगड़ी विधि संस्थान के निदेशक भी हैं।

डॉ वंदना सिंह कुलपति पूर्वांचल विश्वविद्यालय

इसके साथ ही, QS (Quacquarelli Symonds) रैंकिंग में विश्वविद्यालय की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए डॉ. काजल डे को समन्वयक नामित किया गया है। डॉ. डे रज्जू भैया संस्थान के नैनोविज्ञान शोध केंद्र में वैज्ञानिक हैं और पहले इस केंद्र के विभागाध्यक्ष भी रह चुके हैं।

इस नई पहल के अंतर्गत, विश्वविद्यालय राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की विभिन्न रैंकिंग संस्थाओं जैसे NIRF, QS रैंकिंग, वेबोमेट्रिक्स, एडु-रैंक, यूनि-रैंक, SCImago, IIRF और टाइम्स हायर एजुकेशन रैंकिंग में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगा। प्रो. देवराज सिंह के नेतृत्व में, नामित समन्वयकों के साथ मिलकर रैंकिंग मानकों के अनुरूप आवेदन तैयार किए जाएंगे और समय पर संबंधित संस्थाओं को भेजे जाएंगे।

कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने इस अवसर पर कहा, “यह कदम विश्वविद्यालय की रैंकिंग में सुधार लाने और शैक्षणिक गुणवत्ता को वैश्विक स्तर पर स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। इससे विश्वविद्यालय की पहचान मजबूत होगी और हम अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में अग्रणी स्थान प्राप्त कर सकेंगे।”

आंतरिक गुणवत्ता सुनिश्चितता प्रकोष्ठ (IQAC) के समन्वयक प्रो. गिरिधर मिश्र ने बताया कि विश्वविद्यालय की शैक्षणिक उत्कृष्टता और गुणवत्ता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से IQAC की एक बैठक में इस पहल को स्वीकृति दी गई थी।

* *(*कुलपति का कथन:** यह कदम विश्वविद्यालय की रैंकिंग सुधारने और शैक्षणिक गुणवत्ता को वैश्विक स्तर पर स्थापित करने का प्रयास है।)

इस पहल को IQAC की बैठक में स्वीकृति मिली थी।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love