जौनपुर.अपराध नियंत्रण और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत, मीरगंज पुलिस ने एक व्यक्ति को नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया है।
शनिवार को थानाध्यक्ष के नेतृत्व में मीरगंज पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर साबिर अली पुत्र लाल मुहम्मद, निवासी कान्हापुर, थाना तेजीबाजार, जनपद जौनपुर (उम्र करीब 36 वर्ष) को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक नाजायज चाकू बरामद हुआ। इस आधार पर थाना मीरगंज में मु.अ.सं. 160/2024 धारा 4/25 आयुध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।