जौनपुर:शनिवार को पवारा पुलिस ने 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस द्वारा दी गई सूचना के आधार पर उप निरीक्षक दिवाकर प्रसाद ने अपनी टीम के साथ शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर सरायबीका पुलिया से रोहित बिन्द पुत्र मेहीलाल (उम्र करीब 30 वर्ष), निवासी ग्राम करौदा, थाना पवारा, जौनपुर को एक पिपिया में 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। इस संबंध में थाना पवारा में मु.अ.सं. 206/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की गई है।
**