निजी केंद्र वसूल रहे मनमाना पैसा
जौनपुर। खेतासराय में आधार कार्ड बनवाने और उसमें संशोधन कराने के नाम पर लोगों से मनमानी वसूली की जा रही है। निजी आधार केंद्र निर्धारित शुल्क से छह से सात गुना अधिक पैसा वसूल रहे हैं, जिससे आम जनता त्रस्त है।
ठंड में सुबह से शाम तक लोग केंद्रों पर भीड़ लगाते हैं, फिर भी कई बार काम नहीं हो पाता। बताया जा रहा है कि स्थानीय डाकघर और बैंकों में नियमित रूप से आधार कार्ड नहीं बन रहे हैं, जिसका फायदा निजी केंद्र उठा रहे हैं।
सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं को आधार से लिंक कर रही है, जिससे हर व्यक्ति के लिए आधार कार्ड अनिवार्य हो गया है। आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र भी बिना आधार के नहीं बन रहे हैं। ऐसे में लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर निजी केंद्र मनमानी वसूली कर रहे हैं।
एक पीड़ित ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि डाकघर और बैंकों में आधार का काम नहीं हो रहा है। खेतासराय और आसपास के इलाकों में कुछ निजी केंद्र खुले हैं, जहाँ सुबह से शाम तक इंतज़ार करने के बाद भी काम नहीं होता। बायोमेट्रिक के लिए 500 से 1000 रुपये तक वसूले जा रहे हैं, जबकि इसका निर्धारित शुल्क 100 रुपये है।
जानकारी के अनुसार, निजी केंद्रों पर सुबह से शाम तक भीड़ लगी रहती है। ग्राहकों को एक निश्चित समय बताया जाता है और पर्दे के पीछे मनमानी वसूली की जाती है। कई बार पैसे देने के बाद भी काम नहीं होता, जिससे लोगों में रोष है। लोग सरकार को कोस रहे हैं कि आधार बनवाने और संशोधन कराने में पूरा दिन बर्बाद हो जाता है और ऊपर से इतना पैसा भी देना पड़ता है।
इस संबंध में उपजिलाधिकारी शाहगंज राजेश चौरसिया ने कहा कि मनमानी वसूली अनैतिक है और जाँच कराकर कार्रवाई की जाएगी। डाक अधीक्षक जौनपुर आर.के. चौहान ने कहा कि डाकघर और बैंक आधार बनाने और संशोधन करने के लिए अधिकृत हैं। यदि निर्धारित शुल्क से अधिक वसूली की जा रही है, तो यह गलत है। उन्होंने कहा कि निजी केंद्रों द्वारा आधार बनाए जाने की जाँच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।