Fastblitz 24

ट्रक की चपेट में आने से बालक की दर्दनाक मौत

 

 

 

 

जौनपुर:सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव में आज शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 15 वर्षीय बालक की मौत हो गई। जमालपुर निवासी संजय मौर्य का 15 वर्षीय पुत्र अंश मौर्य सुबह करीब 11 बजे अपने चाचा राकेश मौर्य को साइकिल से खाना पहुंचाने के लिए जमालपुर बाजार स्थित उनके गैराज जा रहा था। तभी जौनपुर की तरफ से आ रहे एक ट्रक की चपेट में आ गया। ट्रक के टायर के नीचे दबने से अंश की मौके पर ही मौत हो गई।

 

घटना की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और आनन-फानन में टेम्पो से अंश को जिला चिकित्सालय ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अंश मौर्य अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। इस दुखद घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है।

 

ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने दुर्घटना करने वाले ट्रक को पकड़ लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

*

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love