जमीनी विवाद सुलझाने गई थी पुलिस
सरायख्वाजा के कडैला गांव की घटना
जौनपुर। सरायख्वाजा के गांव के कडैला गांव में विवाद सुलझाने गई पीआरवी पुलिस पर शनिवार शाम किसी ने हमला कर दिया, इस दौरान पुलिस वाहन का शीशा टूट गया लेकिन पुलिसकर्मी बाल बाल बच गए।
सरायख्वाजा के कड़ैला गांव में बीते कुछ दिनो से दीप कुमार और ऋषि के बीच छत का बार्जा निकालने के लिए विवाद चल रहा था।शनिवार विवाद बढा तो सूचना पर पीआरवी पुलिस पुलिस पहुंच गई। और दोनो पक्षों को समझा बुझाकर शांत करा दिया और मौके से वापस लौटते समय किसी ने पीछे से पथराव कर दिया।इससे पुलिस की गाड़ी का शीशा टुट गया।थानाध्यक्ष दिलीप सिंह ने बताया कि किसी शरारती तत्व ने पीछे से पथराव किया था सभी पुलिसकर्मी सुरक्षित है।