Fastblitz 24

आला अधिकारियों नें महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लिया

श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं के लिए होने वाले इंतजाम पर लगा रखी है नजर

जौनपुरशनिवार को जिलाधिकारी श्री दिनेश चन्द्र और पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने महाकुंभ-2025 की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने थानाक्षेत्र मुंगराबादशाहपुर के अंतर्गत सतहरिया में बन रहे कंट्रोल रूम, आने-जाने वाले रास्तों, श्रद्धालुओं के रुकने की व्यवस्था और अन्य तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक आदेश और निर्देश भी दिए।

प्रयागराज के संगम तट पर जनवरी के दूसरे सप्ताह से शुरू होने वाले महाकुंभ वाले जनपद से जाने वाले श्रद्धालुओं और तीर्थ यात्रियों के साथ-साथ जनपद से होकर गुजरने वाले तीर्थयार्थियों की सुविधा सुरक्षा के लिए प्रशासन द्वारा कंट्रोल रूम, आने-जाने के रास्ते, रुकने की व्यवस्था, अन्य तैयारियाँ की जा रही है। जो इस समय अंतिम दौर में है.

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी.

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love