Fastblitz 24

हरिजन उत्पीड़न में वांछित गिरफ्तार 

 

 

 हत्या का प्रयास धमकी षड्यंत्र और दलित उत्पीड़न का है आरोप 

    जौनपुरअपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना जफराबाद पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।  

 

थाना जफराबाद में दर्ज मुकदमे के तहत वांछित आरोपी विनोद यादव पुत्र सीताराम यादव निवासी किरतापुर को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी धर्मापुर तिराहे पर मौजूद है। सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक जफराबाद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को समय करीब 14:50 बजे गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार विनोद यादव पुत्र सीताराम यादव (47) किरतापुर, थाना जफराबाद, का निवासी है और उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, साजिश रचने, मारपीट, धमकी देने, दलित उत्पीड़न आदि गंभीर धाराओं में मामला दर्ज है।

अब गिरफ्तार आरोपी को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love