Fastblitz 24

राष्ट्रवादी नौजवान सभा का प्रतिनिधिमंडल रूधौली पहुंचा 

 

 

प्रतिनिधिमंडल, मृतक नीरज तिवारी के परिवार को दी सांत्वना, मदद का आश्वासन 

 

* जौनपुर. रविवार को पूर्व सांसद **धनंजय सिंह** के निर्देश **राष्ट्रवादी नौजवान सभा** का प्रतिनिधिमंडल रूधौली गांव पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में सड़क हादसे में दिवंगत हुए **नीरज तिवारी** के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट की।  

 

सड़क हादसे में हुई थी नीरज तिवारी की मौत

गौरतलब है कि नीरज तिवारी की मौत एक बस और पिकअप की टक्कर में हो गई थी। इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा

 

प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने नीरज तिवारी की **चार बेटियों की शिक्षा और शादी** तक की पूरी जिम्मेदारी ली है। इसके अलावा, नीरज के 4 वर्षीय इकलौते बेटे **सात्विक**, जो थैलेसीमिया से ग्रस्त है, का इलाज कराने का पूरा जिम्मा भी धनंजय सिंह ने उठाया है।

प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि धनंजय सिंह वर्तमान में जिले से बाहर हैं, लेकिन जल्द ही पीड़ित परिवार से मिलने आएंगे और हर संभव सहायता प्रदान करेंगे। परिवार की आर्थिक मदद के लिए सोशल मीडिया पर भी मुहिम चलाई जा रही है, जिसमें लोग सहयोग कर रहे हैं।

प्रतिनिधिमंडल में **अध्यक्ष नवीन सिंह**, **पिंकू सिंह**, सुइथाकला के पूर्व ब्लॉक प्रमुख **प्रदीप सिंह (गप्पू)**, **अमित सिंह**, **अविनाश तिवारी**, **रमेश बिंद**, **प्रधान रामसकल वर्मा**, **श्याम नारायण तिवारी**, **प्रणय तिवारी**, **उमेश मिश्रा (मुन्ना)**, **पिंटू बिंद**, **अखिल गुप्ता** समेत अन्य गणमान्य लोग शामिल रहे।

 

**नीरज तिवारी के परिजनों ने इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और पूर्व सांसद के इस कदम की सराहना की।**

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love