अपहरण और पॉक्सो एक्ट से संबंधित मामला
जौनपुर, रविवार को थाना लाइनबाजार में दर्ज एक अपहरण और पॉक्सो एक्ट से संबंधित पीड़िता को बरामद करते हुए वांछित मन्नु शाह पुत्र अशर्फी शाह(41), निवासी ग्राम धौकलगंज, थाना कपसेठी, वाराणसी, उम्र करीब को गिरफ्तार किया।