लंबे समय से बातचीत का बना रहा था दबाव, इनकार पर दिया घटना को अंजाम
आरोपी मनवर जाफरुल गिरफ्तार
**जौनपुर।छेड़खानी का विरोध करने पर एक गैर-समुदाय के युवक ने आठवीं कक्षा की छात्रा को छत से फेंक दिया।
जानकारी के अनुसार, नाबालिग छात्रा छत पर गई हुई थी, तभी आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया। आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी छात्रा के परिजनों को दी। आनन-फानन में परिवार के लोग गंभीर हालत में छात्रा को अस्पताल ले गए, जहाँ उसकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है और उसका इलाज जारी है।
पूरे मामले पर एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की माँ की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपी मनवर जाफरुल को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी ने लड़की को छत से धकेल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई और अस्पताल में भर्ती है।
पुलिस ने तत्काल थाना मड़ियाहूँ में समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में आगे की जाँच और विधिक कार्यवाही जारी है।