जौनपुर. विकासखंड सुथाकला के रूधौली बाजार में 31 दिसंबर को मत्स्य जीवी सहकारी समिति की एक बैठक आयोजित की जाएगी।
मत्स्य पालक अभिकरण के साहिद जमाल ने बताया कि बैठक में शामिल होने के लिए सवायन गांव के सभी लाभार्थियों को सूचित कर दिया गया है।
यह खबर सुइथाकला में मत्स्य जीवी सहकारी समिति की होने वाली बैठक की सूचना देती है, जिसमें सवायन गांव के लाभार्थियों को आमंत्रित किया गया है।