मंदिर जाती महिलाओं के साथ की थी छेड़छाड़
जौनपुर.गौराबादशाहपुर थाना अंतर्गत नगर निवासी अमन कुमार गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कस्बे के ही दूसरे समुदाय के लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अमन कुमार का आरोप है कि दूसरे समुदाय के युवकों ने उनकी घर की महिलाओं के साथ छेड़खानी की, और जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई और उनकी दुकान से तीस हजार रुपये भी लूट लिए गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 30 दिसंबर को उनके घर की महिलाएं और बच्चे कस्बे के प्राचीन शिव मंदिर में पूजा के लिए जा रहे थे। रास्ते में दूसरे समुदाय का एक युवक अपने घर के पास खड़ा था, जिसने पूजा के लिए जा रही महिलाओं के साथ छींटाकाशी और छेड़खानी की। घर आकर महिलाओं द्वारा इस घटना की जानकारी देने पर, उस युवक से पूछताछ करने गए, जहाँ उसके मोहल्ले के कुछ लोग इकट्ठे हो गए और मामले को जबरदस्ती दबाने की कोशिश की।
इसी रंजिश के चलते, उसी दिन शाम लगभग 5:30 बजे आधा दर्जन लोग दुकान पर पहुँचे और उन्हें गालियाँ दीं। अमन का आरोप है कि उन लोगों ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें घायल कर दिया। जाते-जाते वे दुकान में रखे तीस हजार रुपये भी उठा ले गए।
पीडित ने यह भी आरोप लगाया है कि गौराबादशाहपुर थाने में तहरीर देने के बावजूद पुलिस इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से इस मामले में उचित कार्यवाही की मांग की है।