जौनपुर। बरसठी पुलिस ने गोपालपुर गाँव में तमंचे से फायर करने के एक आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। आरोपी पर गाँव के ही एक व्यक्ति को जान से मारने की धमकी देने और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज था।
पुलिस के अनुसार, गोपालपुर गाँव के निवासी अश्वनी पाठक ने मुकदमा दर्ज कराया था कि बीते 2 अगस्त को जब वे कटवार बाज़ार स्थित अपने क्लिनिक से घर जा रहे थे, तब गाँव के ही रितेश पांडेय अपने साथियों के साथ तीन मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए और जान से मारने की नीयत से उन पर तमंचे से फायर कर दिया। अश्वनी पाठक ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई और गाँव के एक घर में शरण ली। जाते-जाते आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी थी।
अश्वनी द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश में थी। क्राइम इंस्पेक्टर प्रमोद यादव अपनी टीम के साथ आरोपी रितेश पांडेय के घर पहुँचे और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्यवाही पूरी करते हुए आरोपी का चालान न्यायालय भेज दिया है।