पता पूछते हुए दरवाजे तक पहुंचे बदमाश
खोपड़ी में मारी गोली, मौत
मौके पर भारी फोर्स तैनात, जांचमें जुटी पुलिस
जौनपुर। गुरुवार की शाम लाइनबाजार थाना क्षेत्र के राजा साहब के पोखरे के समीप राम बाग कॉलोनी में हुए सनसनीखेज हत्याकांड से पूरे क्षेत्र में भय का माहौल हो गया। इस घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात बदमाशों ने गोपाल तिवारी नामक युवक की खोपड़ी उड़ा दिया। इस घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक गोपाल कॉलोनी में निवास करने वाली किन्नरों के वाहन का चालक था और वहीं घर के सामने एक मैदान में बैठकर अलाव ताप रहा था। इसी बीच लोगों से मकान का पता पूछते दो अज्ञात बदमाश पैदल चलकर युवक के पास पहुंचे और युवक के खोपड़ी में गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद एक तीसरे व्यक्ति के साथ बाइक पर फरार हो गये। अचानक हुई इस घटना के बाद क्षेत्र में एकदम से सनसनी फैल गई.
यह हो सकती है हत्या की वजह
अचानक हुई इस वारदात को लेकर क्षेत्रवासी सकते में है। वहीं हत्या की वजह को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। इस हत्याकांड को लोग गत मई में एक किन्नर की आत्महत्या के साथ जोड़ रहे हैं.सूत्र बताते हैं कि 23 मई को वारदात वाले घर में ही सोनी नाम की एक किन्नर ने आत्महत्या कर ली थी. जो यादव परिवार की बताई जाती है. चर्चा है कि किसी सोनी किन्नर के साथ मृतक गोपाल तिवारी संबंध में था. और उसके साथ विवाह भी करना चाहता था. लेकिन बाद में गोपाल ने एक दूसरी महिला से विवाह कर लिया. कहा जाता है कि इसी बात से क्षुद्ध होकर सोनी ने -पंखे से लटक कर जान दे दी थी.
कड़ाके की ठण्ड में हुई इस वारदाम से पूरे क्षेत्र का माहौल गर्म हो गया है, उधर पुलिस महकमें में भी हड़कंप मच गया है।
सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गयी है। वहीं सीसीटीवी कैमरे रिकार्ड हुए इस हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। स्थानीय पुलिस भी सीसीटीवी फुटेज के सहारे बदमाशों की शिनाख्त में जुट गई है।
मामले के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक नगर अरविन्द कुमार वर्मा की ने कहा कि किन्नरों के आपस की वर्चस्व की लड़ाई का आकलन लगाया जा रहा है ‘ आईए देखते हैं क्या कहते हैं अपर पुलिस अधीक्षक “अरविंद कुमार वर्मा