**खेतासराय, जौनपुर:** आमतौर पर पुलिस की वर्दी को लेकर लोगों की अलग-अलग राय होती है, लेकिन जौनपुर में एक कांस्टेबल की इंसानियत की लोग सराहना करते नहीं थक रहे हैं। गुरुवार की सुबह एक पुलिस पिकेट पर तैनात सिपाही ने ठिठुरती ठंड में खुले आसमान के नीचे घूम रहे बेसहारा बच्चों को गरम कपड़े, जूते और मोजे दिए।
स्थानीय थाने में तैनात कांस्टेबल बृकेश यादव कस्बे में ड्यूटी पर थे। मुख्य चौराहे पर कड़कड़ाती ठंड में तीन बच्चे फटे-पुराने कपड़े पहने अलाव तापते दिखे। यह देखकर सिपाही बृकेश का दिल भर आया। उन्होंने बच्चों से बात की तो पता चला कि वे सड़क किनारे रहने वाले बेघर हैं और उनके पास ठंड से बचने के लिए गरम कपड़े नहीं हैं। इस पर कांस्टेबल बृकेश यादव ने बच्चों को ऊनी कपड़े, जूते, मोजे और मिठाई दी।
सिपाही बृकेश की इस दरियादिली की हर कोई प्रशंसा कर रहा है। एसपी सिटी अरविंद कुमार वर्मा ने भी कांस्टेबल बृकेश के इस मानवीय कार्य की सराहना की है।