जौनपुर. जफराबाद क्षेत्र के गोंडाखास गाँव में बुधवार की रात आग लगने से एक रिहायशी मड़हा जलकर राख हो गया। इस आग में मड़हे में रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। हालाँकि, परिवार के सदस्यों ने किसी तरह मड़हे से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।
जानकारी के अनुसार, गोंडाखास गाँव निवासी सुनीता देवी पत्नी शेखर राजभर रात में खाना खाकर सो गए थे। अचानक देर रात मड़हे में तेज धुआँ उठा और आग लग गई। धुएँ और आग की लपटों से सुनीता और परिवार के अन्य सदस्यों की नींद खुल गई। जब तक वे कुछ समझ पाते, आग ने पूरे मड़हे को अपनी चपेट में ले लिया। परिवार के सदस्यों ने तुरंत मड़हे से बाहर निकलकर गाँव वालों से मदद की गुहार लगाई। ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू तो पा लिया, लेकिन तब तक गृहस्थी का सारा सामान और जानवरों का भूसा इत्यादि जलकर राख हो चुका था। मड़हे में बंधी एक बकरी भी इस आग में झुलस गई।