पोस्टर लगने के बाद क्षेत्र में शुरू हो गई सियासी हलचल
*, जौनपुर:मुंगराबादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों एक पोस्टर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। यह पोस्टर मुंगराबादशाहपुर के सपा विधायक पंकज पटेल को लेकर है।
जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया पर “लापता विधायक की तलाश” शीर्षक से एक पोस्टर तेजी से फैल रहा है। इस पोस्टर में लिखा है: “लापता विधायक की तलाश। नाम— पंकज पटेल, काम- वोट मांगना, मुंगराबादशाहपुर से सपा के विधायक हैं। दो वर्ष पूरा हो गया लेकिन इनका कोई काम जनता को दिखा नहीं, लापता हैं। जनता का कोई काम करता दिखे तो मुंगरा मुझे टैग करें।” पोस्टर में विधायक पंकज पटेल की तस्वीर भी छपी है।
यह पहली बार नहीं है जब विधायक पंकज पटेल पर आरोप लगे हैं। इससे पहले भी उन पर कई आरोप लग चुके हैं, जिनमें उनकी ही पार्टी के सवर्ण समाज के एक कार्यकर्ता की पिटाई का मामला और विश्वकर्मा पूजन कार्यक्रम में सवर्णों के खिलाफ बयानबाजी का मामला शामिल है।
वर्तमान में, विधायक पंकज पटेल के विरोध में इस तरह का पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल होना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग इस पोस्टर को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं और यह मुद्दा अब राजनीतिक रंग लेता जा रहा है।