**जौनपुर:** वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के बेहतर प्लेसमेंट और प्रशिक्षण को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। कुलपति प्रो. वंदना सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को विश्वविद्यालय के कुलपति सभागार में संकायाध्यक्षों और विभागाध्यक्षों के साथ यह बैठक संपन्न हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को कॉर्पोरेट और उद्योग की वर्तमान जरूरतों के अनुसार तैयार करना आवश्यक है। उन्होंने अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ इंटरव्यू की तैयारी और अन्य आवश्यक कौशल से भी लैस करने पर जोर दिया। उन्होंने यह भी घोषणा की कि विद्यार्थियों के लिए जल्द ही एक कॉर्पोरेट कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न उद्योगों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा ताकि विद्यार्थियों को सीधे उद्योग जगत से जुड़ने का अवसर मिल सके। प्रो. सिंह ने यह भी निर्देश दिया कि प्लेसमेंट सेल से सभी विभागों के एक-एक शिक्षकों को जोड़ा जाए ताकि प्लेसमेंट की गतिविधियों को और सुचारू रूप से संचालित किया जा सके।
प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रो. अविनाश पाथर्डीकर ने बैठक में बताया कि इस सत्र के प्लेसमेंट के लिए विभिन्न संस्थानों से लगातार संपर्क किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों के अधिक से अधिक विद्यार्थियों का प्लेसमेंट सुनिश्चित करने के लिए एक विस्तृत योजना बनाकर कार्य किया जा रहा है। प्रो. पाथर्डीकर ने यह भी जानकारी दी कि प्लेसमेंट से संबंधित सभी जानकारियों को समेटे हुए एक प्लेसमेंट बुलेटिन जल्द ही प्रकाशित किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रो. अजय प्रताप सिंह, प्रो. अजय द्विवेदी, प्रो. देवराज, प्रो. एके श्रीवास्तव, प्रो. रामनारायण, प्रो. गिरधर मिश्र, प्रो. संदीप सिंह, प्रो. रवि प्रकाश, प्रो. राजेश शर्मा, प्रो. प्रमोद यादव, प्रो. रजनीश भास्कर, प्रो. सौरभ पाल, डॉ. रसिकेश समेत अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।