जौनपुर. गुरुवार को ‘ऑपरेशन सर्च’ अभियान के तहत, सिंगरामऊ पुलिस ने चोरी की दो मोटरसाइकिलों के साथ दो वांछित को गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष यजुवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। इस टीम में उपनिरीक्षक (उ0नि0) श्री तारकेश्वरनाथ दुबे, उ0नि0 श्री सिंघासन यादव, कांस्टेबल सत्येन्द्र कुमार यादव और कांस्टेबल अंशुमान यादव शामिल थे।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, पुलिस टीम ने नकहरा कच्ची सड़क के किनारे से सुबह 11:00 बजे दो वांछित को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान जयकुमार गौतम पुत्र स्व0 पंचम राम गौतम( 19), निवासी रघुनाथपुर, थाना-सिंगरामऊ,
और अंकित गौतम पुत्र राजेश गौतम, निवासी ग्राम-हरिहरपुर, थाना-सिंगरामऊ, के रूप में हुई।
दोनों को मु0अ0सं0-01/2025, धारा-303(2)/317(2), बी0एन0एस0 के तहत वांछित थे। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर आवश्यक कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।