एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे भाई, बहन और भांजी, उड़े चिथड़े
जौनपुर। गुरुवार को नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही मोटरसाइकिल पर सवार भाई, बहन और भांजी की मौत हो गई। यह दुर्घटना अकबर आदमपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बृहस्पतिवार को दोपहर करीब एक बजे, मीरपुर, लाइन बाजार के रहने वाले अरुण (32 वर्ष, पुत्र श्याम), आरती (18 वर्ष, पुत्री श्याम) और बबीता (12 वर्ष, पुत्री राजेंद्र) अपनी मौसी के घर से मोटरसाइकिल पर निकले थे। जैसे ही वे अकबरपुर आदमपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुँचे, एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इस भीषण दुर्घटना में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने जानकारी दी है कि ट्रक और उसके चालक को हिरासत में ले लिया गया है।