Fastblitz 24

ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न, 

 

 

डॉ. उमेश चन्द्र तिवारी ने डाला खेल के महत्व पर प्रकाश 

 

जौनपुरशुक्रवार को युवा कल्याण एवं प्रादेशिक दल विभाग के तत्वाधान में विकासखंड सुईथकला के कम्मरपुर गांव के खेल मैदान में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विकास वर्मा के निर्देशन में संपन्न इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. उमेश चन्द्र तिवारी द्वारा फीता काटकर किया गया।

 

इस अवसर पर उपस्थित प्रतिभागियों और क्षेत्र के गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए डॉ. तिवारी ने कहा कि खेल युवाओं में बहुमुखी प्रतिभा का विकास करता है। उन्होंने यह भी कहा कि खेल खिलाड़ियों में अनुशासन और आपसी सौहार्द की भावना को भी बढ़ाता है।

 

विशिष्ट अतिथियों के रूप में उपस्थित खंड विकास अधिकारी द्वय गौरवेन्द्र सिंह और सुबास चन्द तथा एडीओ आईएसबी ब्रह्मानंद यादव ने संयुक्त रूप से प्रतिभागियों को खेल की उपयोगिता बताई और उनका उत्साहवर्धन किया।

 

 परिणाम इस प्रकार रहे

 

* **कबड्डी:** कम्मरपुर (डकहा) की टीम विजेता और डेहरी उपविजेता रही।

* **वॉलीबॉल:** डेहरी की टीम विजेता और मनवल उपविजेता रही।

* **100 मीटर दौड़:** मो. कैश प्रथम स्थान पर रहे।

* **200 मीटर दौड़:** सैफुद्दीन प्रथम स्थान पर रहे।

* **400 मीटर दौड़:** अनुराग प्रथम स्थान पर रहे।

* **800 मीटर दौड़:** बृजभान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

 

ग्राम प्रधान तनुजा सिंह-प्रवीण सिंह ने प्रतियोगिता के संचालन में विशेष सहयोग दिया। समापन समारोह में बीडीओ गौरवेंद्र सिंह और अन्य अतिथियों द्वारा सफल प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए। निर्णायक की भूमिका पीआरडी आनंद यादव ने बखूबी निभाई।

 

बीईओ विकास वर्मा ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान एबीटी सुबाष, बीटी हरगेन, पीआरडी मुन्नीलाल, रिखई सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के खेल प्रेमी उपस्थित थे।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love