कार्रवाई से ग्रामीण क्षेत्र में मचा हड़कंप
जौनपुर।
मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र में बिजली चोरी के खिलाफ चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान विद्युत विभाग ने नौ लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया है। इस कार्रवाई से ग्रामीण क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
चेकिंग अभियान का नेतृत्व जेई अभिषेक केसरवानी, सुजानगंज के जेई अवधेश यादव और एसडीओ आलोक उपाध्याय ने किया। अभियान के तहत नारायणपुर, पूरामधु, हरिपुर, सुल्तानपुर, रामपुर भंभरा आदि क्षेत्रों में बिजली कनेक्शनों की जांच की गई। इस दौरान नौ लोगों को चोरी से बिजली का उपयोग करते हुए पकड़ा गया। इनके खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
एसडीओ आलोक उपाध्याय ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे ईमानदारी से बिजली का उपयोग करें और समय पर अपने बिजली बिलों का भुगतान करें।
चेकिंग टीम में हूबनाथ, प्रमोद, विनय, रामचंद्र, सलीम, भगत, लेखराज, अनुपम समेत अन्य विद्युत कर्मचारी शामिल रहे। इस अभियान के बाद क्षेत्र में बिजली चोरी के मामलों को लेकर सतर्कता बढ़ गई है।