Fastblitz 24

प्रमुख स्थानों पर अलाव न जलने पर सीआरओ ने लगाई फटकार

 

जौनपुरगौराबादशाहपुर में सीआरओ अजय कुमार अंबष्ट ने बुधवार रात नगर पंचायत गौराबादशाहपुर में अस्थाई रैन बसेरा और अलाव व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रैन बसेरा की व्यवस्थाएं संतोषजनक नहीं मिलीं, जिससे सीआरओ ने नाराजगी जताई।  

 

अलाव की व्यवस्था की जांच के दौरान यह पाया गया कि गौरा बाजार और अन्य प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाने की कोई व्यवस्था नहीं थी। स्थानीय व्यापारी और दुकानदार अपने निजी संसाधनों से अलाव जलाने को मजबूर थे। इस पर सीआरओ ने नगर पंचायत के ईओ को कड़ी फटकार लगाई और जल्द से जल्द सभी व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश दिए।

 

सीआरओ अजय कुमार अंबष्ट ने कहा कि निरीक्षण के दौरान मिली खामियों को ठीक करने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सर्दी के इस मौसम में रैन बसेरा और अलाव जैसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है ताकि आम जनता को राहत मिल सके।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love