जौनपुर: शुक्रवार पुलिस ने एक अभियुक्त को अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी (मड़ियाहूँ) के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष अमित कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में नेवढ़िया पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए धनन्जय कुमार यादव पुत्र चन्द्रप्रकाश यादव, निवासी ग्राम कटघरा, थाना मड़ियाहूँ, सुबह रामनगर बगीचा, वहद ग्राम रामनगर के पास से एक .315 बोर तमंचा और एक जिंदा .315 बोर कारतूस के साथ हिरासत में लिया।
गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।