Fastblitz 24

गड्ढा मुक्त सड़क का दावा खोखला,

 

 

 राजाबाजार-भोगीपुर कठार मार्ग बना यात्रियों के लिए मुसीबत

 

जौनपुरजिले में गड्ढा मुक्त सड़कों के दावों की पोल खुलती नजर आ रही है। महराजगंज क्षेत्र के राजाबाजार से भोगीपुर कठार मार्ग की स्थिति वर्तमान में अत्यंत दयनीय हो गई है, जिससे राहगीरों का चलना मुश्किल हो गया है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे और गिट्टियाँ उखड़ने के कारण आए दिन लोग चोटिल हो रहे हैं।

 

यह मार्ग स्कूली बसों सहित सैकड़ों निजी चार पहिया वाहनों के आवागमन का मुख्य मार्ग है। सड़क की खस्ता हालत के कारण स्कूली छात्र-छात्राएँ भी अक्सर गिरकर घायल हो रहे हैं। बरसात के दिनों में तो इन सड़कों पर पैदल चलना भी दूभर हो जाता है।

 

लगभग 3 किलोमीटर लंबा राजाबाजार-भोगीपुर कठार मार्ग जौनपुर और प्रतापगढ़ जिलों को जोड़ता है। इस सड़क पर हजारों गड्ढे होने के कारण दोपहिया वाहनों का चलना भी मुश्किल हो गया है। जिला बॉर्डर की सड़क होने के बावजूद विभाग का ध्यान इस ओर बिल्कुल नहीं है।

 

भोगीपुर के निवासी और भाजपा सेक्टर प्रभारी राम सिंह का कहना है कि हजारों की आबादी वाला उनका गाँव कई वर्षों से इस जर्जर और गड्ढों से भरी सड़क से परेशान है। विभागीय लापरवाही का आलम यह है कि आज तक इस मार्ग की मरम्मत नहीं हो सकी है।

 

राजपूताना सेवा संघ के पदाधिकारी और भोगीपुर निवासी सत्यनारायण सिंह ने सड़क की पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि नेताओं से लेकर अधिकारियों तक लिखित और मौखिक रूप से कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन सड़क की स्थिति जस की तस बनी हुई है। मरम्मत के नाम पर विभाग चुप्पी साधे हुए है।

 

इस संबंध में पीडब्ल्यूडी जेई मन्नन प्रसाद का कहना है कि राजाबाजार-भोगीपुर कठार मार्ग बॉर्डर का है और इस मार्ग पर ओवरलोड वाहनों का आवागमन अधिक है। उन्होंने बताया कि टूटे मार्ग को आरसीसी से बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है और स्वीकृति मिलते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love