**शाहगंज (जौनपुर):** शाहगंज तहसील सभागार में अपर जिलाधिकारी (भू-राजस्व) अजय अम्बष्ट की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान फरियादियों द्वारा कुल 101 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए, जिनमें से मौके पर ही 9 मामलों का निस्तारण कर दिया गया। शेष प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभागों को सौंप दिया गया है।
इस अवसर पर अधिकारियों के सख्त तेवर देखने को मिले। उन्होंने सभी अधिकारियों को चेतावनी दी कि समाधान दिवस पर आने वाली शिकायतों का समयबद्ध और निष्पक्षतापूर्ण समाधान सुनिश्चित करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान उपजिलाधिकारी राजेश चौरसिया, तहसीलदार आशीष कुमार, एसडीओ धर्मेंद्र गुप्ता, मंडी सचिव गुलाब सिंह, पुलिस उपाधीक्षक अजीत सिंह चौहान समेत सर्किल के सभी थानाध्यक्ष और राजस्व कर्मी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।