**शाहगंज (जौनपुर):** अक्सर देखा जाता है कि विद्युत विभाग कुम्भकर्णी नींद में सोया रहता है और किसी दुर्घटना के बाद ही जागता है। कुछ ऐसा ही नजारा शाहगंज के अलीगंज स्थित डफलटोला में देखने को मिल रहा है।
यहाँ काफी समय से एक विद्युत पोल बिजली के तारों के बोझ तले जर्जर हो गया है और आधा झुक गया है। यह पोल कभी भी किसी बड़े हादसे का कारण बन सकता है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, इस जर्जर पोल की स्थिति काफी समय से ऐसी ही है, लेकिन विद्युत विभाग का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।
डफलटोला के निवासियों ने विद्युत विभाग से इस जर्जर विद्युत पोल को तुरंत बदलने की मांग की है ताकि किसी भी संभावित दुर्घटना को टाला जा सके। उनका कहना है कि पोल के झुकने से आसपास के लोगों में डर का माहौल है और कभी भी तार टूटकर गिर सकते हैं, जिससे जान-माल का नुकसान हो सकता है।