मुलाकात में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 2027 विधानसभा चुनाव पर की चर्चा
जौनपुर। मछलीशहर ब्लॉक क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य डॉ. अमर बहादुर यादव ने अपनी टीम के साथ लखनऊ मेंसमाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की। इस दौरान 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर विशेष चर्चा हुई।
डॉ. अमर बहादुर यादव ने हाल ही में 30 दिनों तक लगातार कंबल, जैकेट और साल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया था। इस सराहनीय प्रयास के लिए अखिलेश यादव ने डॉ. अमर बहादुर यादव और उनकी पूरी टीम को बुलाकर प्रशंसा की। मुलाकात के दौरान डॉ. अमर बहादुर यादव ने सपा अध्यक्ष को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का चित्र भेंट कर आभार व्यक्त किया।
चर्चा के दौरान डॉ. अमर बहादुर यादव ने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी जौनपुर जिले की सभी 9 सीटें जीतने का प्रयास करेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि सपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी और किसानों, व्यापारियों, जवानों और छात्रों के जीवन में खुशहाली लाएगी।
डॉ. यादव ने कहा, “समाजवादी पार्टी ने हमेशा देश के हित में कार्य किया है। इसीलिए, 2027 में सपा सरकार का गठन आवश्यक है।”
इस अवसर पर डॉ. अमर बहादुर यादव के साथ लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव अनिल यादव, अमितेश सरोज (अंबेडकर वाहिनी), उमाशंकर पाल (जिला सचिव), और सागर यादव उपस्थित रहे।