Fastblitz 24

विद्युत शार्ट सर्किट से ऑटो पार्ट्स की दुकान में लगी भीषण आग, 

 

 

चार बाइक व अन्य सामान जलकर राख

 

नौपेड़वा(जौनपुर) बक्शा थाना क्षेत्र के मई बाजार के पूर्व नहर पर शुक्रवार की रात्रि विद्युत शार्ट सर्किट से ऑटो पार्ट्स की दुकान में भीषण आग लग गयी। ग्रामीणों की सूचना पर दमकल कर्मी जब तक आग पर काबू पाते दुकान में रखी ग्राहकों की चार बाइक व अन्य उपकरण जलकर राख हो गए। आग से करीब 6 लाख रुपये का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। ग्रामीणों ने घटना की सूचना सांसद बाबू सिंह कुशवाहा को दी है। थाना क्षेत्र के बेलहटा गांव निवासी दिलशाद अहमद मई नहर पर बाइक मरम्मत व पार्ट्स की दुकान खोल रखी है। दिलशाद शाम को दुकान बंद कर घर चला गया। इसी बीच रात्रि में दुकान से धुआं व आग की लपटें देख पड़ोसियों ने घटना की जानकारी दिलशाद को देते हुए दमकल विभाग को दी। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया परन्तु लपटों को देख हिम्मत नही पड़ी। दमकल कर्मियों ने पहुँच जब तक आग पर काबू पाते ग्राहकों की खड़ी चार बाइक व अन्य उपकरण जलकर राख हो गए। भुक्तभोगी दिलशाद ने बताया कि ग्राहकों की बाइकों के अलावा दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।

 

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love