**बदलापुर (जौनपुर):** जौनपुर प्रभात न्यूज़ में आपका स्वागत है। इस वक्त की खबर जौनपुर जिले के बदलापुर से है। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आह्वान पर बदलापुर तहसील इकाई के लेखपालों ने शनिवार को तहसील परिसर में संघ के अध्यक्ष लालचंद पांडेय की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम संतबीर सिंह को सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से लेखपालों ने अवगत कराया कि गाजीपुर जनपद के कासिमाबाद तहसील में कार्यरत एक लेखपाल को दो दिन पूर्व एंटी करप्शन टीम ने जबरन गिरफ्तार किया था, जबकि ग्रामीणों की भीड़ में शिकायतकर्ता उसे जबरदस्ती पैसा पकड़ा रहा था।
लेखपालों का आरोप है कि लेखपाल एक फील्ड वर्कर होता है, जिसके चलते ग्रामीण उसे जबरदस्ती पैसा देने का प्रयास करते हैं। ऐसे वक्त में उसे टीम द्वारा पकड़ लिया जाता है, जो सरासर गलत है। लेखपालों ने कहा कि प्रदेश में इस तरह की कई घटनाएं उनके साथियों के साथ घट चुकी हैं। लेखपालों ने मांग की है कि ऐसे मामलों में जांच कर उचित कार्रवाई किया जाना नितांत आवश्यक है।