Fastblitz 24

मछलीशहर तहसील में लेखपाल संघ का धरना प्रदर्शन: जबरन ट्रैप का विरोध

 

 

         जौनपुर.मछलीशहर तहसील परिसर में शनिवार को लेखपाल संघ ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। लेखपालों ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ को सौंपा।

लेखपालों का मुख्य आरोप यह है कि उन्हें साजिश के तहत झूठी शिकायतों के आधार पर एंटी करप्शन/विजिलेंस टीम द्वारा जबरन ट्रैप करने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने इस तरह की कार्रवाई पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। धरने पर बैठे लेखपालों ने तहसील परिसर में जमकर नारेबाजी भी की।

 

इस विरोध प्रदर्शन में लेखपाल संघ के कई पदाधिकारी और सदस्य शामिल हुए, जिनमें प्रमुख रूप से लेखपाल संघ के अध्यक्ष राहुल पटेल, मंत्री जगवीर गौतम, खंड मंत्री लालचंद श्रीवास्तव, परमानन्द मिश्र, प्रणव सिंह, संदीप दुबे, अमर बहादुर यादव, जिला मंत्री जय शंकर यादव, जयचंद, रुचि सिंह, पुष्पा देवी, कृपा शंकर यादव, राहुल सोनी, रजनीश सिंह और मो. अफजल सहित अन्य लेखपाल उपस्थित थे।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love