जौनपुर. शनिवार को थाना बदलापुर पुलिस टीम ने एक वांछित को गिरफ्तार किया है।पुलिस उपनिरीक्षक वीरेन्द्र कुमार राय, हेड कांस्टेबल राममिलन सिंह और कांस्टेबल संतोष यादव की टीम ने शनिवार को लगभग 11:00 बजे चंदन शहीद मार्ग के पास से राजेश गौतम पुत्र भानू गौतम, निवासी बरौली, थाना बदलापुर, जनपद जौनपुर (उम्र 27 वर्ष) को गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी थाना बदलापुर संबंधित है। आरोपी के कब्जे से एक चोरी की हीरो सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और 340/- रुपये बरामद किए गए। आरोपी आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
**गिरफ्तार अभियुक्त:**
1. राजेश गौतम पुत्र भानू गौतम, निवासी बरौली, थाना बदलापुर, जनपद जौनपुर (उम्र 27 वर्ष)
**बरामद माल का विवरण:**
1. एक चोरी की हीरो सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल
2. 340/- रुपये (चोरी के)
अभियुक्त राजेश गौतम का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है, जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं।