Fastblitz 24

भोजवाल सभा की मासिक बैठक संपन्न, गणतंत्र दिवस पर होगा भव्य आयोजन

 

*जौनपुरनगर में रविवार को श्री कान्य कुब्ज वैश्य भोजवाल सभा (भुर्जी) उत्थान समिति की 14वीं मासिक बैठक श्रीराम जानकी मंदिर समर्पित हॉस्पिटल, कटघरा में संपन्न हुई। बैठक में भोजवाल समाज के कई महत्वपूर्ण सदस्य शामिल हुए।
बैठक में आगामी गणतंत्र दिवस के आयोजन पर विस्तृत चर्चा हुई। यह आयोजन पूर्व की भांति इस वर्ष भी विजय भोजवाल के कुल्हनामऊ स्थित आवास पर 26 जनवरी को दोपहर 12 बजे संपन्न होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता अरविंद भोजवाल को सौंपी गई, जिनके निर्देशन में बैठक आयोजित की गई।

(*कार्यकारिणी गठन पर पुनः चर्चा*
बैठक के दौरान कार्यकारिणी के गठन की समीक्षा का प्रस्ताव भी रखा गया। अध्यक्ष ने इसे लेकर जल्द ही एक विशेष बैठक बुलाने और कार्यकारिणी के विस्तार पर कार्यवाही करने की बात कही। )

इस अवसर पर विजय भोजवाल, मंगला प्रसाद भोजवाल, प्रमोद भोजवाल, वेद प्रकाश भोजवाल ताऊ, अभिलाष भोजवाल, हरिशंकर भोजवाल, अजय भोजवाल, सुजीत भोजवाल, अशोक भोजवाल, राजेश भोजवाल, अनिल भोजवाल बम, सुरेश चंद्र भोजवाल, राजेंद्र प्रसाद भोजवाल, अशोक भोजवाल कटघरा सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष अरविंद भोजवाल ने की, जबकि संचालन जिला महामंत्री विष्णु भोजवाल ने किया। कार्यक्रम का समापन संबोधन जिलाध्यक्ष विमल भोजवाल ने दिया।

यह बैठक गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को लेकर भोजवाल समाज की एकजुटता और योगदान की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love