Fastblitz 24

प्रधानमंत्री को भेजा ऑनलाइन ट्रेडिंग का विरोध पत्र

 

व्यापार मंडल ने प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन स्थानीय सांसद को सौंपा

जौनपुर।  भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के आह्वान पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के निर्देशन में जौनपुर उद्योग व्यापार मंडल ने ऑनलाइन ट्रेडिंग के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजा है। यह ज्ञापन स्थानीय सांसद बाबू सिंह कुशवाहा को व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष दिनेश टंडन के नेतृत्व में सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से ऑनलाइन व्यापार से उत्पन्न समस्याओं को रेखांकित करते हुए तत्काल समाधान की मांग की गई। जिलाध्यक्ष दिनेश टंडन और नगर अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने सांसद से आग्रह किया कि ज्ञापन समय पर प्रधानमंत्री तक पहुंचाया जाए।

ज्ञापन में उठाई गई मुख्य समस्याएं:

. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर विक्रेताओं के लिए केवाईसी अनिवार्य किया जाए।
ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा लगातार वित्तीय घाटा दिखाने की जांच हो।

. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को थोक व्यापार करने से रोका जाए.

एमएसएमई विक्रेता सरकार के सहयोग के बावजूद घाटे में जा रहे हैं।

. एमएसएमई विक्रेता अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा का सामना नहीं कर सकते।

. ई-कॉमर्स कंपनियों के डिलीवरी कर्मियों को कर्मचारियों के रूप में मान्यता दी जाए।

ज्ञापन में बताया गया कि इन मुद्दों का समाधान न केवल व्यापारियों और एमएसएमई को लाभ पहुंचाएगा, बल्कि उपभोक्ताओं को भी न्यायपूर्ण सेवाएं प्राप्त करने में मदद करेगा। विनियमन अधिनियम (रेगुलेटिंग एक्ट) बनाने की भी मांग की गई, ताकि प्रतिस्पर्धा को निष्पक्ष बनाया जा सके और अनैतिक प्रथाओं पर रोक लगाई जा सके।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सोमेश्वर केसरवानी, प्रदेश मंत्री महेंद्र सोनकर, युवा जिलाध्यक्ष संतोष अग्रहरि, जिला महामंत्री रामकुमार साहू, जिला कोषाध्यक्ष बनवारी लाल गुप्ता, राजदेव यादव, मनोज कुमार साहू, मुन्नालाल अग्रहरि, अरशद कुरैशी, और अनिल वर्मा समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love