Fastblitz 24

अनुशासनहीनता के आरोप में तीन सिपाही लाइन हाजिर

 

वर्दी में अनुचित आचरण और अपने कर्तव्यों की अवहेलना करने का आरोप

जौनपुर.। जलालपुर थाने में तैनात तीन सिपाहियों को अनुशासनहीनता के आरोपों के चलते लाइन हाजिर कर दिया गया है। एक सप्ताह के भीतर हुई इस कार्रवाई से पुलिस विभाग की अनुशासन के प्रति सख्त नीति का पता चलता है।मिली जानकारी के अनुसार, सिपाही विष्णु तिवारी, मुकेश सिंह और संदीप तिवारी पर वर्दी में अनुचित आचरण और अपने कर्तव्यों की अवहेलना करने का आरोप था। मामले की जांच के बाद उच्च अधिकारियों ने इन तीनों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करने का आदेश दिया।

* *पहली घटना:* 28 दिसंबर को रेहटी गांव के एक होटल में सिपाही विष्णु तिवारी और मुकेश सिंह पर पैसों के बंटवारे को लेकर आपस में भिड़ने और बात पिस्टल तानने तक पहुँचने का आरोप था। इस घटना के बाद दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर किया गया था।
*
* *दूसरी घटना:* 3 जनवरी को त्रिलोचन शराब ठेके के सामने हुई। सिपाही संदीप तिवारी पर वर्दी में शराब खरीदने और वर्दी की धौंस दिखाकर चखने वाले दुकानदार को पैसे न देने का आरोप है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद संदीप तिवारी को भी लाइन हाजिर कर दिया गया।

पुलिस अधीक्षक ने इस संबंध में कहा कि किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विभाग में अनुशासन बनाए रखना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और भविष्य में भी ऐसे मामलों में कठोर कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाने की सख्त हिदायत दी है।

पुलिस विभाग के इस कड़े रवैये से अन्य पुलिसकर्मियों को स्पष्ट संदेश गया है कि अनुशासनहीनता पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love