जौनपुर। तेजीबाजार स्थानीय दिलशादपुर क्षेत्र के रामचंद्रपुरा गांव निवासी 75 वर्षीय अनंत प्रसाद तिवारी उर्फ मुन्नन तिवारी का हृदयाघात (हार्ट अटैक) से निधन हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही सगे-संबंधियों और गांव के लोगों का उनके घर पर आना-जाना लगा हुआ है। उनके पुत्र आजाद तिवारी ने बताया कि उनके पिताजी का स्वास्थ्य काफी दिनों से ठीक नहीं था और घर पर ही उनकी सेवा की जा रही थी। रविवार की रात उनका निधन हो गया। डॉक्टरों ने पुष्टि की है कि उनकी मृत्यु हृदयाघात से हुई है।
आजाद तिवारी ने यह भी बताया कि उनके पिता का अंतिम संस्कार मणिकर्णिका घाट पर किया जाएगा।
पूर्व प्रधान कमलाकर मिश्र, बाबा मिश्र, रविकर मिश्र, पंडित मुकेश मिश्र, दीपक दुबे, धनंजय तिवारी (पूर्व प्रधान), सुनील पांडेय, शुभम, रोहित और आदित्य तिवारी सहित कई लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की है।