Fastblitz 24

नशे के खिलाफ जौनपुर जिलाधिकारी की अभिनव पहल

 

गोमती तट पर गुटखा तंबाकू        रहे वेंडर से खरीद कर करवाया नष्ट, दूसरा कारोबार करने की नसीहत

 

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने रविवार को नशे की रोकथाम के लिए एक अभिनव प्रयोग किया. देर शाम गोमती घाट का औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे जिलाधिकारी ने घाट पर गुटखा तंबाकू बेच रहे वेंडरों को बुलाकर उससे उसका पूरा सामान खरीद कर नष्ट करवा दिया.। सासाथ उसे इस कारोबार को छोड़कर किसी दूसरे कारोबार को करने की नसीहत दी.

                 निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने घाट पर  गुटखा बेचने वाले तंबाकू और गुटखा जब्त डरावनी धमकाने की बजाय एक सकारात्मक पहल की उन्होंने पहले उस पुरे स्टॉक को मुनासिब कीमत देकर खरीद लिया और उसे नष्ट करवा दिया। उन्होंने उन दुकानदारों से कहा कि वे इस धनराशि से कोई अच्छा कार्य करें और पावन गोमती नदी की पवित्रता को नष्ट न करें।

इस दौरान उन्होंने वहां उपस्थित सभी लोगों से अपील की कि नदी के घाट पर किसी भी प्रकार के मादक पदार्थ और पॉलिथीन का प्रयो,ग न करें और घाट को स्वच्छ रखने में अपना सहयोग दें। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि घाट पर मादक पदार्थों का प्रयोग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद उन्होंने गरीब और जरूरतमंद लोगों को कंबल भी वितरित किए।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर सहित स्थानीय निवासी और अन्य लोग उपस्थित रहे।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love